

बाबा मंदिर के प्रथम तल में अवैध वसूली का मामला पकड़ा तुल
उपायुक्त ने जांच टीम गठित कर 48 घंटे में मांगा जांच प्रतिवेदन
देवघर। बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन के प्रथम तल में अवैध वसूली कर व नाम लिखकर तीर्थ यात्रियों को दर्शन पूजन कराने के लिए अंदर प्रवेश कराने का विडियो वायरल होने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने मामले के तहत जाकर इस रैकेट के सरगना पकड़ने की मांग की। वहीं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिनोद दत्त द्वारी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त को हटाने की मांग की थी।अब इस मामले को गंभीरता लेते हुए उपायुक्त सह बाबा मंदिर प्रशासक नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रशासनिक भवन में बने उपरी तल्ले से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराने और अवैध वसूली से जुड़े मामलों को संज्ञान में लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। साथ ही लगाये गये आरोपों के संदर्भ में जांच हेतु वरीय अधिकारी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी के अगुवाई में जांच टीम गठित किया गया है। उपायुक्त ने जांच टीम को निदेश दिया है कि दो दिनों के अन्दर यथा 18 जून तक मामले की जांच करते हुए एक संयुक्त जांच प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।









