
इनर व्हील क्लब ने पक्षियों के लिए शुरू किया बर्ड फीडर अभियान
देवघर। गर्मियों में पेड़ों की कटाई और रेडीमेड जीवनशैली के कारण पक्षियों को दाना-पानी मिलना मुश्किल हो गया है। पहले छतों पर अनाज सुखाने से उन्हें भोजन मिल जाता था पर अब ऐसा नहीं हो रहा। इसी सिलसिले में इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर ने अध्यक्ष अर्चना भगत के नेतृत्व में क्लब सदस्यों को अपने घर या आसपास बर्ड फीडर लगाने की सलाह दी है, जिसमें पक्षियों के लिए रोज़ाना थोड़ा दाना और पानी रखा जाए। इस अभियान में सरिता अग्रवाल, रश्मि रंजन, सारिका साह, ज्ञानी मिश्रा, प्रीति जायसवाल, नमिता भगत, रेखा सिंघानिया, इन्दु नायक और श्वेता केसरी सक्रिय रहीं। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर फिर से पक्षियों का चहचहाना लौटाएं।
Author: Baba Wani
Post Views: 41









