
झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा
कर्मचारियों ने की समस्याओं के समाधान व लंबित मांगों को पूरा करने की मांग
देवघर। रविवार को स्थानीय कुष्ठ आश्रम रोड स्थित संघ कार्यालय में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला शाखा की बैठक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सम्मानित अध्यक्ष अरुण कापरी, जिला सचिव अरुण यादव, कोषाध्यक्ष सौरभ रिचर्ड, महिला शाखा की जिलाध्यक्ष सविता कुमारी, विशेष शाखा के अध्यक्ष अनिमेष घोष, विष्णु कुंवर, सुदेश कुमार, अभिषेक कुमार, एएनएम संघ की जिलाध्यक्ष अलका कुमारी सहित सभी कर्मचारियों ने बारी बारी से अपने विचार व्यक्त किए एवं समस्याओं को रखा। जिलाध्यक्ष ने सभी सलाह एवं समस्याओं को कारवाई में दर्ज किया और सिविल सर्जन के समक्ष पेश कर समाधान की बात कही। पुरानी मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर रोष जताया गया। संघ की महत्वपूर्ण मांगों में सभी योग्य नियमित कर्मियों को एमएसीपी का लाभ, नियम विरुद्ध प्रतिनियुक्ति पर रोक, स्थानांतरण के बाद भी तेरह वर्ष से सिविल सर्जन कार्यालय में लेखा और आउट सोर्सिंग का काम कर रहे लिपिक मनीष कुमार सिंह को हटाया जाए, अनुराधा कुमारी को आउट सोर्सिंग अवधि के वेतन का भुगतान किया जाय, सदर अस्पताल के कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु उपाधीक्षक के कोड में आवंटन उप आवंटित किया जाय, सभी कर्मियों का एलपीसी और सर्विस बुक नियंत्रि पदाधिकारी को भेजा गया ताकि वेतन भुगतान में कोई तकनीकी बाधा उत्पन्न नहीं हो, आवंटन को उप आवंटित करने की सूचना कोषागार को उपलब्ध कराया जाए, मधुपूर के वीरेंद्र प्रसाद सिंह और रामदेव साह के नाम में जिले के लेखा लिपिक के द्वारा त्रुटि किए जाने के कारण वेतन भुगतान नहीं हो रहा है, त्रुटियों के निराकरण के साथ दोषियों पर कारवाई हो, अटल मुहल्ला क्लिनिक के कर्मियों को 13000 के पारिश्रमिक पर नियुक्त कर 6000 का भुगतान किया जाता है इसका समाधान किया जाय। मधुपूर के दर्जनों लोगों का इपीएफ कटौती नहीं की जा रही है जल्द किया जाय, एनएचएम अनुबंध एएनएम का इपीएफ कटौती 2350 से घटा कर 1540 कर दिया गया है उसे सुधारा जाय, पंद्रह दिनों के प्रतिनियुक्ति को बंद कर दिया जाय। बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, अरुण कापरी, अरुण प्रसाद यादव, सौरभ रिचर्ड, सविता कुमारी, अनिमेष घोष, अलका कुमारी, विष्णु कुंवर, सुदेश कुमार, कुमार अभिषेक, विकास कुमार अकेला, प्रशांत मालवीय, ऋषि राज भास्कर, बुद्धिनाथ झा, वीरेंद्र विक्रम, पुरण पंडित, विनय कुमार, ब्रह्मचारी अजय कुमार, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, सर्वेश्वर सिंह, शैलेश कुमार, रामलाल साह, चन्दन कुमार, भुवनेश्वरी कुमारी, धर्मशीला कुमारी, अनिता कुमारी, शालिनी कुमारी, सीता कुमारी, आभा देवी, नीलम सेठी, अनिता कुमारी, डॉली, मधुमिता, पूजा कुमारी, ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी, मीना कुमारी, सुधांशु कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।









