
देवघर में अज्ञात शव कांड का खुलासा: नशे के लिए पैसे मांगने पर पिता-भाई ने की हत्या, अधजली लाश जोरिया में फेंकी
देवीपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर जोरिया के पास मिले शव की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने पिता और भाई को किया गिरफ्तार
देवघर हत्या कांड का खुलासा | पिता-भाई ने की बेटे की हत्या | देवीपुर थाना
देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात अधजले शव का पुलिस ने खुलासा किया। नशे के लिए पैसे मांगने पर पिता और भाई ने युवक की हत्या कर शव जला दिया। दोनों आरोपी गिरफ्तार।
देवघर हत्या कांड, देवीपुर थाना, अज्ञात शव खुलासा, नीतेश नंदी हत्या, देवघर पुलिस, नशे के लिए हत्या, पिता भाई ने की हत्या, शंकरपुर जोरिया, देवघर क्राइम न्यूज
https://deoghar-devipur-hatya-kand-ka-khulasa-pita-bhai-girftar
देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर जोरिया के पास 6 दिसंबर को मिले अज्ञात अधजले शव के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड में मृतक के अपने ही पिता और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नशे के लिए बार-बार पैसे मांगने और घरेलू विवाद से तंग आकर आरोपियों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को पेट्रोल डालकर जला दिया।
देवघर। जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर को शंकरपुर जोरिया के पास मिले अज्ञात अधजले शव के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस रहस्यमय हत्या कांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक की पहचान कर ली है और हत्या में संलिप्त उसके सगे पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में देवीपुर थाना कांड संख्या 156/2025, दिनांक 7 दिसंबर 2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 238(a) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए देवघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सौरभ के निर्देश पर एक विशेष अनुसंधान एवं छापेमारी टीम का गठन किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर गुप्त सूचना के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। छापेमारी के क्रम में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे, जिसके बाद मृतक की पहचान नीतेश नंदी के रूप में की गई। मृतक नीतेश नंदी, पिता दिलीप नंदी, ग्राम कालीपुर, थाना जसीडीह, जिला देवघर का रहने वाला था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि नीतेश नंदी लंबे समय से नशे का आदी था और वह अपने पिता, भाई एवं अन्य परिजनों से नशा करने के लिए लगातार पैसे की मांग करता था। पैसे नहीं मिलने पर वह घर में आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करता था, जिससे परिवार के अन्य सदस्य मानसिक रूप से परेशान रहते थे।
घटना के दिन भी इसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि तंग आकर मृतक के पिता दिलीप नंदी और भाई गौतम नंदी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने की साजिश रची। उन्होंने शव को एक ऑटो रिक्शा में लादकर देवीपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर जोरिया के पास फेंक दिया और पहचान मिटाने के उद्देश्य से शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
पुलिस ने गहन जांच और साक्ष्यों के आधार पर इस कांड में पूर्ण रूप से संलिप्त पाए जाने पर 13 दिसंबर 2025 को कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त गौतम नंदी (उम्र लगभग 30 वर्ष) और दिलीप नंदी (उम्र लगभग 60 वर्ष), दोनों ग्राम कालीपुर, थाना जसीडीह, जिला देवघर को गिरफ्तार किया। दोनों का स्थायी पता ग्राम जयपुर, जिला बांका (बिहार) बताया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त और शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल किए गए ऑटो वाहन संख्या JH15G-8825 को भी जब्त कर लिया है। इस ऑटो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है ताकि घटना से जुड़े अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा सकें।
देवघर पुलिस का कहना है कि यह मामला पारिवारिक विवाद से उपजा एक गंभीर आपराधिक कृत्य है, जिसमें नशे की लत ने एक परिवार को बर्बादी की ओर धकेल दिया। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा या नशे से संबंधित समस्या होने पर समय रहते प्रशासन और सामाजिक संगठनों की मदद लें।
इस पूरे मामले के उद्भेदन में शामिल छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर देवघर अशोक कुमार, देवीपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवीन कुमार, पुअनि सुधांशु प्रसाद यादव, अनुसंधान विंग देवघर के पुअनि माईकल कोड़ा, सशस्त्र पुलिस बल के हवलदार रवि कुमार तथा जैप-05 देवघर के आरक्षी 273 मनोज एक्का शामिल थे। पुलिस टीम के इस त्वरित और सटीक कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और यदि कोई अन्य तथ्य या संलिप्तता सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।









1 thought on “देवघर में अज्ञात शव कांड का खुलासा: नशे के लिए पैसे मांगने पर पिता-भाई ने की हत्या, अधजली लाश जोरिया में फेंकी”
https://shorturl.fm/SImDL