👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीण विकास विभाग के केंद्रीय सचिव ने उपायुक्त  के साथ की बैठक

देवघर। रविवार को ग्रामीण विकास विभाग के केंद्रीय सचिव शैलेश कुमार सिंह के देवघर जिले में आगमन पर देवघर परिसदन में उपायुक्त प्रियेश लकड़ा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। ग्रामीण विकास विभाग (भारत सरकार) के सचिव शैलेश कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्र में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जेएसएलपीएस द्वारा जिला अंतर्गत किये जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। आगे उन्होंने विकास लक्ष्यों को समय पर हासिल करने के लिए लंबित योजनाओं को चिह्नित कर उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। 

मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, डीआरडीए निर्देशक नरेश रजक, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें