सांसद निशिकांत पहुंचे इंडोर स्टेडियम, खेला बैडमिंटन और ली सुविधाओं की जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सांसद निशिकांत पहुंचे इंडोर स्टेडियम, खेला बैडमिंटन और ली सुविधाओं की जानकारी 

उच्च स्तरीय कोर्ट लाइटिंग और साउंडलेस जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन 

देवघर। शुक्रवार की शाम को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेला। इस दौरान तीन मैच सांसद ने खेला। साथ ही इनडोर स्टेडियम के रख रखाव सुविधा असुविधा की जानकारी लिया। इनडोर स्टेडियम कमेटी के कृष्ण कुमार बरनवाल, नवीन शर्मा, अंकेश कुमार, राजकुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सांसद का अभिवादन किया। साथ ही इनडोर स्टेडियम में चल रहे बच्चों कैम्प और  खेल में आ रहे परेशानी को भी बताया। सांसद में कहा कि मैंने ये अनुभव किया कि कोर्ट और लाइट में सुधार की काफी जरूरत है और उन्होंने जल्द हीं उच्च स्तरीय कोर्ट लाइटिंग और साउंडलेस जेनरेटर की सुविधा इनडोर स्टेडियम में उपलब्ध कराने की बात कही। इनडोर स्टेडियम में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों में सांसद के इस वादे से काफी खुशी हुई। संथाल परगना में देवघर के खिलाड़ी बैडमिंटन सहित कई खेलों में अपना दबदबा बनाए हुए है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें