
भारत विकास परिषद देवघर शाखा की ओर से बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ
उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुनसिया में आगामी 19 जून तक संचालित होगा शिविर
देवघर। मंगलवार को भारत विकास परिषद, देवघर शाखा की ओर से देवघर ग्रामीण क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुनसिया में बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर तीन दिनों यानि 19 जून तक चलेगा। इस बाल संस्कार शिविर के माध्यम से बच्चों में भारतीय संस्कृति की अलख जगाया जाएगा। इस बाल संस्कार शिविर को मेधा योग (आर्ट ऑफ लिविंग), संस्कृत व स्वस्ति वाचन, वैदिक गणित और बेसिक मधुर संगीत से पिरोया गया है। आर्ट ऑफ लिविंग के वरीय प्रशिक्षक निशांत जी ने मेधा योग के अंतर्गत बच्चों को खूबसूरत अंदाज में स्वासों की क्रिया और संवेदनाओं, ऊं और राम के विभिन्न लयाें, सहज योग और ध्यान के माध्यम से बच्चों की एकाग्रता और मेधाविता को समग्र बनाने का अभ्यास कराया। पिंटू कुमार पाण्डेय और आशुतोष पाण्डेय ने बच्चों को सरल संस्कृत वार्ता तथा संस्कृत स्तुति वाचन कराया। देवघर कोर्ट से सेवानिवृत्त अधिकारी शशि शेखर सिंह ने वैदिक पद्धति से गणित को रोचकपूर्ण तरीके से हल करना सिखाया तो संगीत शिक्षक राकेश सिंह ने बच्चों को सात बेसिक राग का अलाप सिखाया और राग और स्वर के साथ गायत्री मंत्र का भी अभ्यास कराया। भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव प्रकाश चन्द्र सिंह, प्रांतीय संस्कार प्रमुख रामसेवक सिंह गुंजन, विशिष्ट अतिथि डॉ एससी नायक, शाखा अध्यक्ष आलोक मल्लिक, संस्कार संयोजक विनीता मिश्रा, सचिव कंचन शेखर सिंह, सेवा संयोजक रंजीत बरनवाल, परिषद के सदस्य प्रो परिमल सिंह, विद्यालय समिति के अध्यक्ष चांद मणि द्वारी, प्रधानाध्यापिक अंकिता, किरण बरनवाल ने समवेत भारत माता और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर वैदिक रीति से शिविर का शुभारंभ किया। परिषद की परंपरानुसार समवेत वंदे मातरम् गीत गाकर शिविर संचालन प्रारंभ हुआ। आकांक्षा, रिया तथा विद्यालय के शिक्षक योगेंद्र वर्मा ने शिविर संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग किया।









