देवघर एयरपोर्ट की तीसरी वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर एयरपोर्ट की तीसरी वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत आयोजित हुआ शिविर 

असली मनुष्य वही है जो समाज और श्रृष्टि को देने का कार्य करे: रमनदीप सिंह सैनी

रक्तदान करने से जरूरतमंद को नया जीवन मिलता है: जीतेश राजपाल 

देवघर। देवघर रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत देवघर एयरपोर्ट की तीसरी वर्षगांठ पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 17 रक्त वीरों ने अपना बहुमूल्य रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रताप सनातन, संगीता सुल्तानिया, हवाई अड्डा निदेशक रमनदीप सिंह सैनी, पुष्पांजलि कुमारी, मुकुल कुमार, सूर्य, सोनाली प्रिया, अवधेश कुमार, नरेंद्र कुमार सिन्हा (जेएच-पुलिस) कपिल देव सिंह (इंडिगो) विकाश कुमार झा, अमर कुमार नरोने, चंदन कुमार झा, सुमित कुमार द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर देवघर एयरपोर्ट के निदेशक रमनदीप सिंह सैनी ने कहा कि असली मनुष्य वही है जो समाज और श्रृष्टि को देने का कार्य करे क्योंकि स्वयं के लिए सभी जीते हैं, लेकिन समाज के लिए जो जीवित रहे वही असली मनुष्य है। आज के रक्तदान शिविर के सभी आयाजकों, देवतुल्य रक्तदाताओं को ढेर सारा आशीर्वाद एवं आप सभी लोग सदैव ऐसे ही कार्य करते रहें। वहीं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जीतेश राजपाल ने बताया कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। रक्तदान करने से जरूरतमंद को नया जीवन मिलता है। समाज में ऐसे कई रक्तदाता हैं, जो नियमित अंतराल पर रक्तदान कर विषम परिस्थितियों में लोगों के काम आते हैं। वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। हर इंसान को रक्त अधिकोष के मानकों का पालन करते हुए एक साल में कम से तीन बार स्वेच्छिक रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि रक्त की कमी से किसी जरूरतमंद मरीज को अपनी जान ना गंवानी पड़े। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे ब्लड बैंक के विश्वनाथ बक्शी, पुनीत कुमार, पूर्णिमा कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य लोगों ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। 

शिविर के 17 रक्तवीर 

देवघर एयरपोर्ट के तिसरी वर्षगांठ पर एयरपोर्ट परिसर में आयोजित आज के रक्तदान शिविर में कुल 17 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। जिनमें विक्रमजीत सिंह, परसोत्तम कुमार यादव, राहुल कुमार, वीरेंद्र कुमार, सत्यम कुमार, रामनाथ मंडल, दीपक कुमार शर्मा, शुभम डे, सरोज कुमार दास, सैकत चौधरी, सुदीप सुंदर मंडल, बीरेंद्र पंडित, हरप्रीत सिंह, नीरज कुमार, अवधेश कुमार, हेमन्त कुमार एवं मुकुल कुमार शामिल हैं।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें