
राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
प्रोटोकॉल के मुताबिक ससमय तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश
बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी शामिल
देवघर। बुधवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय 10 व 11 जून को प्रस्तावित देवघर कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय सभागार में सबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व अभियंता उपस्थित थे। बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 10 जून को वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर तीन बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी और परिसदन में रात्रि विश्राम करने के बाद 11 जून बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने बाद एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर वापस लौट जाएगी। इस बाबत आज बैठक के दौरान उपायुक्त ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा रुटलाइन की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने राष्ट्रपति की प्रस्तावित दो दिवसीय देवघर यात्रा के मद्देनजर उनके आवागमन वाले प्रस्तावित सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सड़क की मरम्मत को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों से प्रोटोकॉल के मुताबिक ससमय तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि देवघर एयरपोर्ट, बाबा मंदिर, सर्किट हाउस और एम्स स्तिथ कार्यक्रम स्थल समेत सभी प्रमुख जगहों पर नोडल अधिकारी की तैनाती के अलावा राष्ट्रपति के आवागमन वाले मार्ग में व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सुरक्षा व्यवस्था के साथ आवश्यक तैयारियों को ससमय करे पूर्ण: उपायुक्त
बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही भीड़ प्रबंधन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य सुविधा, एम्बुलेंस, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, बाबा बैद्यनाथ मंदिर सह अनुमण्डल पदाधिकारी देवघर, अनुमण्डल पदाधिकारी मधुपुर, सिविल सर्जन, एयरपोर्ट व एम्स के वरीय अधिकारी, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण-II), पूर्वी रेलवे आसनसोल, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी देवघर, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, भूमि सुधार उप समाहर्ता मधुपुर, जिला खनन पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, अवर प्रमंडल पदाधिकारी बीएसएनएल देवघर, स्टेशन प्रबंधक, जसीडीह, देवघर, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, अग्निशामालय पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, कार्यपालक अभियन्ता, भवन प्रमण्डल, कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमण्डल, कार्यपालक अभियन्ता, रा०उ० पथ प्रमण्डल, कार्यपालक अभियन्ता, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, कार्यपालक अभियन्ता, राग्रा नियोजन कार्यक्रम, जिला अभियन्ता जिला परिषद, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी की टीम व संबंधित अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।









