
देवघर जिला क्रिकेट संघ की बैठक में जिला क्रिकेट लीग व डीपीएल के सफल संचालन सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
समर कैंप व एजीएम की जल्द होगी घोषित: विजय झा
देवघर। सोमवार को स्थानीय केकेएन स्टेडियम में केके ठाकुर की अध्यक्षता में देवघर जिला क्रिकेट संघ की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें संघ के सचिव समेत अन्य सदस्यों के बीच सत्र 2024-25 में सम्पन्न जिला क्रिकेट लीग तथा डीपीएल के सफल संचालन पर चर्चा की गई। साथ ही सत्र में जिला स्तरीय अंडर-16, अंडर – 19( पुरुष एवं महिला), अंडर-23 तथा सीनीयर क्रिकेट टुर्णामेंट में देवघर जिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई। इस सत्र में जहां अंडर 15 महिला टीम चैम्पियन बनी। जबकि अंडर 16 एवं अंडर 19 पुरुष टीम उपविजेता रही। जिला टीमों की उपलब्धि एवं सत्र में जिला क्रिकेट लीग बी डीविजन, ए डीविजन एवं सूपर डीविजन के सफलता पुर्वक सम्पन्न होने पर सबको बधाई दी गई। मौके पर संघ के सचिव विजय झा के द्वारा खिलाडियों के लिए समर कैंप का आयोजन तथा एजीएम पर भी चर्चा की गई। जिसकी तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। समर कैंप में ट्रेनर एवं फिजियो जेएससीए से बुलाया जायेगा। बैठक में आगामी सत्र 25-26 के सफल संचालन के लिए आवश्यक विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में केके ठाकुर, विजय झा, अतिकुर रहमान, नीरज सिन्हा, अनिल झा, सुरेशानन्द झा, केके सिंह (मिंटू), इफ़्तरवार शेख(बबलू), अमरेन्द्र कुमार, नवीन कुमार, कृष्ण कुमार बरनवाल, राकेश पांडेय( गोरे) एवं आलोक राजहंस सहित अन्य लोग उपस्थित थे।









