
एक आम ने ली दस वर्षीय बच्चे की जान, तीन सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने किया शव का पोस्टमार्टम
मामला सारवां थाना क्षेत्र के मणिगढ़ी गांव की
देवघर। जिले के सारवां थाना क्षेत्र मणिगढ़ी में राजेश यादव के 10 वर्षीय पुत्र प्रितम कुमार की जान एक आम फल तोड़ने के कारण चली गई। घटना 7 मई की बताया जा रहा है, परिजनों ने जिसके बाद चौकीदार को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि रास्ते में पड़े बच्चे के शव को कब्जे में लेकर परिजनों ने सारवां सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद सदर अस्पताल देवघर बेहतर ईलाज के लिए भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद ईलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। लोगों की सलाह पर बच्चे के शव का अंतिम संस्कार कर समीप के अजय नदी में दफना दिया गया। इसके बाद 8 मई को परिजनों को पता चला कि गनू झा मणिगढ़ी निवासी ने उसके साथ मारपीट की थी। जिसे देखकर कुछ बच्चे भाग गए और आधा घंटा बाद उसे जमीन पर गिरा हुआ देखा। आम का पेड़ गनू झा का ही बताया जा रहा है। परिजनों ने इस बात की सूचना सारवां थाना पुलिस को 8 मई को दिया लेकिन पुलिस का रवैया सुस्त देखा। जिसके बाद वरिय अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार के निर्देश पर आज 10 मई को नदी में दफनाए शव को दंडाधिकारी सह सारवां अंचलाधिकारी राजेश कुमार साह व सारवान थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह की उपस्थिति में निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। जहां शाम साढ़े छह बजे के आसपास तीन सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने अंचलाधिकारी सारवां की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया। डाक्टरों की टीम में डॉ कुंदन कुमार, डॉ रवि शेखर व डॉ संजय कुमार यादव शामिल हैं। पोस्टमार्टम के दौरान विडियो ग्राफी भी कराई गई। सारवां पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।









