बस आनर एसोशिएशन की हड़ताल 30 वें दिन समाप्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बस आनर एसोशिएशन की हड़ताल 30 वें दिन समाप्त

विधायक ने डीटीओ और बस एसोसिएशन के साथ वार्ता के बाद हड़ताल खत्म करवाया

दो स्थानों पर स्टॉपेज की मांग, रविवार को डीसी से मिलकर निर्णय लिया जाएगा: दिनेशानंद झा 

देवघर। शहर के पुराना मीना बाजार स्थित बस स्टैंड को बंद कर बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट करने के विरोध में बस आनर एसोसिएशन की हड़ताल 30 वें दिन शुक्रवार को खत्म हो गई। स्थानीय विधायक सुरेश पासवान की पहल पर डीटीओ ने बस ओनर एसोसिएशन के साथ बैठक कर हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। अब नियमित रूप से देवघर समेत अन्य रुटों पर यात्री बसों का परिचालन हो सकेगा। बस आनर एसोशिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने बताया कि उन लोगों ने दो स्थानों पर स्टॉपेज की मांग की है, जिस पर रविवार को डीसी से मिलकर निर्णय लिया जाएगा। वैसे बसों की हड़ताल खत्म हो गई है। विधायक सुरेश पासवान ने बताया कि जनहित को देखते हुए उन्होंने हड़ताल खत्म करने के लिए बस एसोसिएशन से वार्ता की। एसोसिएशन ने उनकी बात को माना और हड़ताल खत्म करने पर राजी हुए। 10 अप्रैल से पुराना मीना बाजार के बस स्टैंड को बंद कर बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट किया गया है और उसी दिन से बस मालिक भी हड़ताल पर चले गए थे। इस कारण रोजाना करीब 20 हजार यात्री और श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी। बासुकीनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं को टेंपो और ई रिक्शा में दोगुना और तिगुना किराया देना पड़ रहा था क्योंकि हड़ताल के कारण उस रूट पर एक भी बस नहीं चल रही थी। हड़ताल के कारण प्राइवेट बस स्टैंड से खुलने और पहुंचने वाली करीब 150 बसों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए ठप था। दुमका, गोड्डा, भागलपुर, मधुपुर ,गिरिडीह रांची, पटना आदि शहरों से देवघर के लिए डेली बस सर्विस है। लेकिन हड़ताल के कारण बसों के पहिए थम गए थे। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। एसोसिएशन का कहना है कि बाघमारा आईएसबीटी शहर से दूर है, इसीलिए यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। अलबत्ता बस स्टैंड को यथावत रखा जाए।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें