दसवीं पुण्यतिथि पर स्व उपेंद्र चौरसिया को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दसवीं पुण्यतिथि पर स्व उपेंद्र चौरसिया को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि 

वक्ताओं ने उपेंद्र बाबू को गरीब, शोषित व मजदूर वर्ग का मसीहा बताया

देवघर। मंगलवार को स्थानीय वीआईपी चौक के समीप स्थित चौरसिया कैंपस में सीपीआई नेता सह मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय उपेंद्र चौरसिया की दशमी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर स्थानीय विधायक सुरेश पासवान, हिन्दी विद्यापीठ के निदेशक अशोकानंद झा, डॉ आरके चौरसिया, रीता चौरसिया, डॉ राहुल चौरसिया, प्रो रामनंदन सिंह, सुरेन्द्र बाबू, बासुदेव बाबू सहित अन्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपनी शोक संवेदना में स्व उपेंद्र चौरसिया के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें गरीब, शोषित व मजदूर वर्ग का मसीहा बताया।

 

वक्ताओं ने कहा कि उपेंद्र बाबू के असमय परलोक गमन से आम से लेकर खास लोग मर्माहत है। इसी क्रम आज मंगलवार को उनकी दसवीं पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें याद कर रहे हैं। आगत अतिथियों ने स्व उपेंद्र चौरसिया के भतीजा डॉ निशांत चौरसिया सहित अन्य परिजनों से मिले और बातचीत कर सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। साथ ही सांत्वना देते हुए उनके भुले बिसरें दिनों को याद किया। आप लोगों का स्नेह यह बता रहा कि उपेंद्र बाबू ने इस जिले के गांव, पंचायत प्रखंड सहित जिले के लिए अमिट छाप छोड़ी है। किसी से नेगेटिव सुनने को नहीं मिल रहा है। इस दुःख की घड़ी में हम सब परिजनों के साथ खड़ा हैं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और इस दुःख की घड़ी से परिजनों को उबारने काम करें। एक दिन सभी के साथ इस प्रकार की घटना घटित होती है, लेकिन उपेंद्र बाबू का असमय चला जाना देवघर जिले के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस दौरान वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्षों को जाना। श्रद्धांजलि सभा में विधायक सुरेश पासवान, तक्षशिला  विद्यापीठ  के निदेशक अशोकानंद झा, डॉ आरके चौरसिया, रीता चौरसिया, डॉ राहुल चौरसिया, प्रो रामनंदन सिंह, सुरेन्द्र बाबू, बासुदेव बाबू, पप्पू खान, अर्जुन यादव, डॉ एनसी नायक, डॉ स्मारिका, डॉ गीतम चौरसिया, डॉ शिवा, सुधा चौरसिया, कंचन चौरसिया, पूर्णिमा चौरसिया, सुरेन्द्र चौरसिया, साकेत चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें