
इनर व्हील क्लब द्वारा क्लब का ब्रांडिंग कार्यक्रम आयोजित
देवघर। शनिवार को स्थानीय वीआईपी चौक में वीर कुंवर सिंह प्रतिमा के समीप इनर व्हील क्लब द्वारा क्लब नाम का ब्रांडिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पीआईआईडब्लू मीडिया मैनेजर प्रभा रघुनंदन, देवघर नगर निगम की अपर नगर आयुक्त सागरी बराल व नगर प्रबंधक सतीश दास उपस्थित थे। क्लब अध्यक्ष अर्चना भगत के नेतृत्व में सरिका साह, सरिता अग्रवाल, रेखा सिंघानिया, श्वेता केसरी, प्रीति जायसवाल, ज्ञानी मिश्रा, नमिता भगत, रश्मि रंजन झा व इंदु देवी ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर डॉ एनसी नायक एवं रेड क्रॉस उपाध्यक्ष पीयूष जायसवाल भी विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य क्लब की पहचान को सशक्त बनाना एवं सामाजिक जागरूकता फैलाना है।
Author: Baba Wani
Post Views: 49









