
https://vivekanand-jayanti-deoghar-run-for-swadeshi-151-schools
विवेकानंद जयंती पर देवघर में रन फॉर स्वदेशी | 151 स्कूलों में स्वदेशी संकल्प दौड़
देवघर में विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा रन फॉर स्वदेशी का आयोजन। जिले के 151 से अधिक विद्यालयों में स्वदेशी संकल्प दौड़ होगी।
विवेकानंद जयंती, रन फॉर स्वदेशी, स्वदेशी संकल्प दौड़, स्वदेशी जागरण मंच, देवघर समाचार, आत्मनिर्भर भारत, RSS देवघर, Swadeshi Run Deoghar
विवेकानंद जयंती पर देवघर में रन फॉर स्वदेशी का व्यापक आयोजन
151 से अधिक विद्यालयों में होगी स्वदेशी संकल्प दौड़, संघ कार्यालय में हुई विशेष बैठक
देवघर।
विवेकानंद जयंती के अवसर पर देवघर जिले में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी संकल्प दौड़ – “रन फॉर स्वदेशी” का भव्य और व्यापक आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को स्थानीय संघ कार्यालय देवघर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी दस प्रखंडों एवं दोनों नगर क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
यह स्वदेशी संकल्प दौड़ जिले के 151 से अधिक विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में एक साथ आयोजित की जाएगी। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, विद्यालयों से समन्वय, प्रतिभागियों की सहभागिता और प्रचार-प्रसार की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
युवाओं में स्वदेशी चेतना जगाने का प्रयास
बैठक में तय किया गया कि इस दौड़ के माध्यम से विद्यार्थियों, युवाओं और आम नागरिकों में स्वदेशी के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल शारीरिक सहभागिता नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की भावना को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है।
विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक : अजय कुमार
स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि विवेकानंद के संकल्प को स्वदेशी भाव से जोड़कर उसे व्यवहार में उतारने की आवश्यकता है।
> “स्वदेशी केवल वस्तुओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे विचार, आचरण और जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।”
उन्होंने घर-घर, गांव-गांव, विद्यालय-विद्यालय और दुकान-दुकान तक स्वदेशी संदेश पहुंचाने का आह्वान किया।
स्वदेशी सामाजिक चेतना का विषय : विगेंद्र जी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवघर विभाग के विभाग प्रचारक विगेंद्र जी ने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक विषय नहीं, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि जब समाज स्वदेशी को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाता है, तभी राष्ट्र सशक्त होता है।
स्वदेशी जागरण अभियान के माध्यम से समाज में व्यापक जनचेतना उत्पन्न कर जनव्यापी सामाजिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने ली जिम्मेदारी
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी ली।
विद्यालयों से संपर्क, स्वयंसेवकों की भागीदारी, स्थानीय स्तर पर प्रचार और जनसहभागिता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
बैठक में हिमांशु शेखर (प्रांत पूर्णकालिक), मनोज सिंह (प्रांत समन्वयक), संजय सिंह (जिला संयोजक), आशा झा (विभाग महिला प्रमुख), सुप्रिया गुप्ता, अमर सिंह (जिला पूर्णकालिक), गिरीश सिंह, महेश दुबे, प्रभाष गुप्ता (सह जिला संयोजक) सहित स्वदेशी जागरण मंच के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







