
श्रावणी मेला की पुख्ता तैयारी को ले मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने की समीक्षा बैठक
दुम्मा द्वार से लेकर बाबा मंदिर परिसर तक एक-एक सुविधा का ख्याल रखा गया है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई तकनीक का किया जा रहा है उपयोग
देवघर। श्रावणी मेला को लेकर देवघर के बाबा मंदिर से लेकर पूरे शहर में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सारी तैयारियां पूरी होने के बाद सोमवार को राज्य के पर्यटन मंत्री ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक पूरी करने के बाद पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावणी मेला को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दुम्मा द्वार से लेकर बाबा मंदिर परिसर तक एक-एक सुविधा का ख्याल रखा गया है।श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जिला प्रशासन की तरफ से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में संथाल परगना के कमिश्नर, दुमका डीसी,दुमका एसपी,देवघर के डीसी, एसपी एवं जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक में देवघर डीसी की तरफ से सारी तैयारियों की जानकारी दी गई।इसके अलावा दुमका डीसी की तरफ से भी बासुकीनाथ में की गई तैयारी की जानकारी साझा की गई। बैठक में संथाल क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि व विधायक भी मौजूद रहे। विधायक सुरेश पासवान,विधायक उदय शकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा सहित जेएमएम के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। बैठक के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने कांवरिया पथ का भी दौरा किया।जहां उन्होंने अपने स्तर से पाए गए कमी खामी को देखते ही ठीक करवाने का निर्देश दिया। पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार के साथ पर्यटन सचिव मनोज कुमार भी कांवरिया पथ का निरक्षण किया।इसके अलावा बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्देश मंत्री द्वारा दिया गया। बैठक में आए सभी पुलिस पदाधिकारियों को यातायात व्यवस्था व मनचलों पर विशेष निगरानी बना कर रखने की हिदायत दी गई। बैठक में उपायुक्त देवघर नमन प्रियेश लकड़ा, विधायक सुरेश पासवान, विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, दुमका एसपी, देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी वेंकटेश प्रसाद, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, सहित कई थानों के थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।









