श्रावणी मेला को ले आयोजित यातायात बैठक में बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिए सुझाव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रावणी मेला को ले आयोजित यातायात बैठक में बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिए सुझाव

सोनारायठाढ़ी नान्हीडीह, बाराटांड़ होते हुए बस का परिचालन कराना चाहिए: दिनेशानंद झा 

देवघर। मंगलवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग की उपस्थिति में श्रावणी मेला में यातायात व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में देवघर जिला बस आनर्स एसोसिएशन को भी आमंत्रित किया गया था। बैठक में अध्यक्ष दिनेशानंद झा के नेतृत्व में इंद्रवत झा, कार्तिकानंद झा, गणेशानंद झा, राजेश आनंद झा सहित अन्य शामिल हुए। इस दौरान बस एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने यातायात व्यवस्था संधारण, बस परिचालन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक सुझाव व परामर्श दिया। देवघर बासुकीनाथ रूट को ले श्री झा ने श्रावणी मेला के दौरान देवघर बासुकीनाथ रुट पर बस परिचालन के लिए रुट का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनारायठाढ़ी नान्हीडीह, बाराटांड़ होते हुए बस का परिचालन कराना चाहिए। यह सुगम मार्ग होगा, हंसडीहा मार्ग से दूरी अधिक होगी और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि परिचालन के दौरान यदि कोई हादसा होता है तो ऐसे में वाहन मालिकों को किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस नहीं मिलेगा। चूकिं हंसडीहा रुट में बासुकीनाथ के गाडियों के लिए परमिट नहीं है। बीमा कंपनी वाहन मालिकों की नहीं सुनेगी और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रियों के साथ साथ वाहन मालिको के लिए भी परेशानी भरा होगा। उन्होंने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से इसपर विचार करने का मांग किया है। वहीं ऑटो – मैजिक के बासुकीनाथ परिचालन पर आपत्ति दर्ज कराई। इस दौरान अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने श्रावणी मेला के दौरान ऑटो मैजिक के परिचालन से संबंधित झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा आटो को 16 किलोमीटर, मैजिक को 22 किलोमीटर की दूरी तक ही चलने का निर्देश है। लेकिन आदेश से विपरित बस व्यवसाय को क्षति पहुंचाने के उदेश्य से बासुकीनाथ तक परिचालन किया जाता है, जो हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना है।

क्लब ग्राउंड में पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की मांग

उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में बासुकीनाथ के लिए बसों के परिचालन के लिए क्लब ग्राउंड आवंटित किया गया है। चूंकि क्लब ग्राउंड में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। परिचालन के दौरान यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए किसी भी तरह का इंतजाम नहीं है। वहां आए दिन चोरी छिनतई जैसे मामले आते रहते हैं, ऐसे में यात्रियों के हित में वहां पुलिस बल के प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता है ताकि सुरक्षित तरीके से यात्रा हो सके।

पुराना बस स्टैंड से ऑटो- मैजिक का नहीं हो परिचालन 

बैठक के दौरान पुराना बस स्टैंड से ऑटो मैजिक का परिचालन करने की चर्चा हुई। इस चर्चा पर बस एसोसिएशन के तरफ से कड़ी आपत्ति जताई गई। अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने कहा कि यह किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। पुराना बस स्टैंड हमारा जगह है, वहां से एक को उजाड़ दूसरे को किसी भी हाल में नहीं बसाया जाए। यह सरासर अन्याय होगा। आपत्ति के बाद इस मुद्दे को होल्ड कर दिया गया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें