
श्रावणी मेला को ले बाबा मंदिर प्रभारी ने मंदिर कर्मियों के साथ की बैठक
बाबा मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने के साथ श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण की व्यवस्था करें सुनिश्चित: रवि कुमार
देवघर। आगामी श्रावणी मेला को सुचारू रूप से संचालित करने को गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन में मंदिर कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर श्रावणी मेला को सफल बनाने के लिए कई निर्देश दिए। उन्होंने ने बैठक में निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में अतिक्रमण को हटाते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मंदिर कर्मियों को बिजली, पानी, सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सुरक्षा के बाबत भी निर्देश दिया। बैठक में बाबा के सह प्रभारी व जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित अन्य लोग उपस्थित थे।









