साथ साथ चल रही है इग्नू में नामांकन, रिरजीस्ट्रेशन व परीक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साथ साथ चल रही है इग्नू में नामांकन, रिरजीस्ट्रेशन व परीक्षा  

देवघर। मंगलवार को इग्नू के समन्वयक डॉ जानकी नंदन सिंह ने बताया कि इग्नू में जुलाई सत्र के नामांकन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। साथ ही री रजिस्ट्रेशन भी चालू है, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून तक है। इग्नू एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय है, जो नेक द्वारा ए डबल प्लस ग्रेडेड है और  ज्ञान  उपार्जन के लिए भारत मेंपीपुल यूनिवर्सिटी है। इग्नू में समय पर सत्र संचालन एवं परीक्षाएं संपन्न की जाती हैं, जिसके कारण संस्था द्वारा अनेकों कोर्सेज समय से पूरा होकर छात्रों को लाभ पहुंचता है। छात्रों को सर्वोत्तम स्टडी मैटेरियल तथा ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्राप्त होती है। पढ़ाई का स्तर गुणवत्तापूर्ण है जिसे छात्र ईज्ञानकोष, ज्ञान दर्शन तथा अन्य सोशल मीडिया से जुड़कर अपना अध्ययन पूरा कर सकते हैं।  वैसे लोग जो अनौपचारिक शिक्षा के माध्यम से आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए इग्नू बहुत ही मददगार है। अध्ययन केंद्र एएस कॉलेज देवघर परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा हो रही है। इसमें सभी अनुभवी वीक्षक निर्धारित समय पर आकर परीक्षा को प्रभावी ढंग से संपन्न करवाने में  केंद्राधीक्षक की मदद करते हैं। इग्नू के वीक्षक प्राय: अनुभवी इग्नू काउंसलर और कॉलेज के शिक्षक होते हैं। कॉलेज में साफ सफाई, जनरेटर की सुविधा, बैठने की उत्तम व्यवस्था तथा हरित पर्यावरण की अनुभूति प्राप्त होती है। परीक्षा के प्रश्नपत्र निर्धारित पाठ्यक्रम  के अनुसार पूछे जाते हैं। प्रश्न पत्र अलग-अलग रंगों के पैकेट में इग्नू दिल्ली के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर ससमय भेज दिए जाते हैं और कुछ प्रश्न पत्र ऑनलाइन मोड में डाउनलोड किए जाते हैं। प्रत्येक परीक्षा के दिन अनुभवी और उच्च योग्यताधारी पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्ति किए जाते हैं। इग्नू रीजनल केंद्र के निदेशक डॉ अरविंद मनोज कुमार सिंह तथा सलाहकार देवेश कुमार शर्मा के संरक्षण में देवघर में परीक्षा संचालित हो रही है। 

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें