अडाणी पावर प्लांट गोड्डा में गौतम अडाणी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित, 465 यूनिट रक्त संग्रहित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अडाणी पावर प्लांट गोड्डा में गौतम अडाणी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित, 465 यूनिट रक्त संग्रहित

रेड क्रॉस देवघर के सहयोग से 112 यूनिट रक्त देवघर रक्तकोष हेतु सुरक्षित संग्रहित

शिविर को सफल बनाने में रेडक्रास सोसायटी व अडाणी पावर प्लांट सहित अन्य का रहा महत्वपूर्ण सहयोग 

रक्तदाताओं को डॉ प्रीति अडाणी के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र, टी-शर्ट, टोपी, टिफिन बॉक्स व नाश्ते का पैकेट प्रदान कर किया गया सम्मानित 

देवघर। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी के 63वें जन्मदिवस पर मंगलवार को अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड गोड्डा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 465 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। जिसमें से 112 यूनिट रक्त को विशेष रूप से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के माध्यम से देवघर ब्लड बैंक में भेजा गया। ताकि आगामी श्रावणी मेला एवं एम्स देवघर की संभावित रक्त आवश्यकताओं को समय पर पूरा किया जा सके। कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी प्रसून चक्रवर्ती द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फीता काट कर किया गया। शिविर के सफल संचालन हेतु परिसर में तीन स्थानों पर रक्त संग्रहण केंद्र बनाए गए थे। प्रातः 8 बजे से ही कर्मचारियों एवं उनके परिजनों में रक्तदान के प्रति भारी उत्साह देखा गया। आयोजन को सफल बनाने में अडाणी हेल्थकेयर टीम गोड्डा सदर अस्पताल ब्लड बैंक, विकासशील सेवा संस्थान एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा का विशेष योगदान रहा। मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर की ओर से चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पियूष जायसवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य संजय मिश्रा की सक्रिय उपस्थिति रही। शिविर में रक्तदाताओं को डॉ प्रीति अडाणी के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र, टी-शर्ट, टोपी, टिफिन बॉक्स एवं नाश्ते का पैकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ धर्मेन्द्र चौधरी चिकित्सक अदाणी पावर प्लांट ने कहा कि यह शिविर केवल रक्त संग्रहण नहीं बल्कि समाज में जागरूकता का सशक्त माध्यम है, जिससे कई जीवन बचाए जा सकते हैं।

इस महाअभियान में रक्तदान करने वाले रक्तवीर

आईआरसीएस देवघर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों में दानकर्ताओं डॉ संजीत मुखर्जी, के देवनेस, शिशिर पुरोहित, हरिहरन एस, कौशिक दत्ता, झरेंद्र कुमार सिंह, मो जलनलूडिं मन्सूरी, शिवानंद कुमार चौधरी, उमेश चौहान, विभाष चंद्रा झा, कन्हैया कुमार, मो तस्लीम अंसारी, आनंद मेहता, राहुल कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, शाहिल रज़ा, मानस मिश्रा, लालू कुमार यादव, धनंजय कुमार सिंह, आनंद कुमार दर्तिक, सुनील कुमार, तेज बहादुर, दीपांकर, शशि कुमार, बुद्धिनाथ राउत, सागर कुमार सिंह, कुमार मयंक, संजीव मिश्रा, प्रविण कुमार घोष, दीपांकर मंडल, चंदन कुमार, जितेन्द्र कुमार, शशि कुमार पंडित, शुभाष मंडल, सुमन कुमार, अभिल कुमार सिंह, विकास कुमार ठाकुर, सौरव कुमार, सुजीत कुमार, रामचन्द्र मैत्य, दीपक कुमार सिंह, प्रदीप कुमार गोस्वामी, आकाश कुमार पांडेय, टिंकू कुमार, नरेंद्र पुरी,  मिठान कुमार मंडल, चंद्राशेखर, सनी कुमार सिंह, इम्तियाज अहमद शेख, दीपक कुमार सिंह, उपेन्द्र रे, विजय कुमार साहू, अमित सिंह, सुमन कुमार, सुनील चौधरी, अर्जुन महतो, मयूख बिस्वास, मनोज कुमार वर्मा, रूपेश कुमार, राकेश कुमार चौधरी, चंदमोहं कुमार, आनंद प्रकाश, उदय शंकर भगत, उदान कुमार, केशव ठाकुर, अंगद कुमार, दीपनारायां कुमार यादव, पप्पू कुमार यादव, शंकर कुमार यादव, सुबोध सिंह, सुमित नंदी, अक्षय कुमार, संजय कुमार झा, मुकेश ठाकुर, मुकेश ठाकुर, सतीश ठाकुर, शशि शेखर भारद्वाज, मुकेश कुमार, उत्तम कुमार, प्रतिक गौरव, धनंजय दास, मुकेश कुमार, वियस् मंडल, गोकल् कुमार, पंकज कुमार, पुरोशोत्तं कुमार, ऋषिकेश चौधरी, अनुज दास, कृष्ण चौधरी, सुमित प्रसाद, सुमित मुखर्जी, पावन मिर्धा, राजेश कुमार प्रसाद, संतोष कुमार, महेश पंडित, संता पटनायक, जितेंद्र कुमार यादव, राहुल कुमार मोली, अभिनव कुमार, रबिंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार आदि लोग शामिल हैं। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा इस महायज्ञ में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं, अदाणी समूह, स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रकट किया है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें