केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंची देवघर, कल एम्स में आयोजित कार्यक्रम में होगी शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंची देवघर, कल एम्स में आयोजित कार्यक्रम में होगी शामिल 

कार्यक्रम में सांसद निशिकांत दुबे सहित कई गणमान्य होगें शामिल

देवघर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी आज शुक्रवार को सेवा विमान से दिल्ली से बाबानगरी देवघर पहुंची। केंद्रीय मंत्री का देवघर एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजीत पीटर डूंगडूंग ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी आज जिला प्रशासन के कार्यक्रम में शामिल हुई और कल देवघर एम्स में विश्व योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम और 30 बिस्तरों के इमरजेंसी ब्लॉक का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगी। मौके पर सांसद निशिकांत दुबे, एम्स के डायरेक्टर डॉ सौरभ वार्ष्णेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। बता दें कि एम्स 30 बिस्तरों के इमरजेंसी ब्लॉक का लोकार्पण होने से आगामी छह महीनों में ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक जैसे गंभीर रोगों के लिए भी यहां समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही अगले तीन महीनों में ट्रॉमा सेंटर भी पूरी तरह क्रियाशील हो जाएगा, जिससे झारखंड-बिहार समेत पूरे क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी। एम्स प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें