मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की बैठक में सांगठनिक सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा एसोसिएशन के सदस्य स्वर्गीय मुकुल मिलन के माता को सौंपा गया छह लाख रुपए का चेक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की बैठक में सांगठनिक सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा 

एसोसिएशन के सदस्य स्वर्गीय मुकुल मिलन के माता को सौंपा गया छह लाख रुपए का चेक 

देवघर। बुधवार को मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन  (बीपीएसआरए) बिहार झारखंड की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क ई मुद्दों पर चर्चा किए जाने के साथ सांगठनिक चर्चा व देवघर यूनिट के सदस्य स्वर्गीय मुकुल मिलन के परिजनों से मिलकर ढ़ाढस बंधाते हुए बीमा राशि 6 लाख की राशि का चेक उनकी माता को एसोसिएशन की ओर से सौंपा गया। बता दें कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव स्वर्गीय मुकुल मिलन की मृत्यु पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। उनके परिजनों को एसोसिएशन के सदस्यों का दुर्घटना बीमा कम्पनी से मिले राशि को सौंपा। मौके पर स्व मुकुल मिलन के परिजनों को  संगठन के सारे पदाधिकारी के समक्ष 6 लाख की राशि का डिमांड ड्राफ्ट मनोज कुमार सिंह अध्यक्ष बिहार झारखंड द्वारा उनके माता को सौंपा गया। मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारी ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और विश्ववास दिलाया कि किसी भी जरूरत पर हम सभी लोग आपके परिवार के सदस्य की तरह खड़े मिलेंगे। हम सभी जानते है कि व्यक्ति की कमी पैसों से कभी पूरा नही हो सकता, पर व्यक्ति के नहीं रहने के बाद छोटी छोटी जरूरतों के लिये और दैनिक जीवन में आने वाले समस्याओं से लड़ने के लिये इस अर्थतंत्र की सख्त जरूरत पड़ती है। उम्मीद है कि इस 6 लाख रुपये से साथी मुकुल मिलन के परिजनों को अपने जिंदगी जीने और व्यवस्थित करने में सुविधा होगी। मौके पर संस्था के वरीय सदस्य दिलीप चौहान ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्य हर समय संस्था के किसी भी पीड़ित सदस्य के लिए खड़ा मिलेगा।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें