
स्वास्थ्य सेवाओं के मूल्यांकन व एक्शन प्लान बनाने हेतु रेज टूल पर आधारित बैठक संपन्न
देवघर। स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी निगरानी और मूल्यांकन के उद्देश्य से सिविल सर्जन के निर्देशानुसार रेज टूल की बैठक सदर अस्पताल के सभागार में एसीएमओ डॉ प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य रेज टूल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का सटीक मूल्यांकन और सुधार की रणनीति तैयार करना था। बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाओं की गुणवत्ता और निगरानी के लिए रेज टूल के प्रयोग को लेकर विशेष चर्चा हुई। इसके माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं की सटीक स्थिति का आकलन कर सेवाओं में पारदर्शिता और सुधार लाने पर जोर दिया गया। मौके पर एसीएमओ डॉ प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि रेज टूल के उपयोग से स्वास्थ्य कार्यक्रमों की निगरानी अधिक सटीक होगी और इसके परिणामस्वरूप सेवाओं की गुणवत्ता में व्यापक सुधार आएगा। बैठक के समापन पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश ने स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की सराहना की और भविष्य में सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में डॉ प्रभात रंजन उपाधीक्षक सदर अस्पताल, समरेश सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रवीन सिंह डीपीसी, डॉ. शरद कुमार वरीय दंत चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शब्दकांत मिश्रा, डॉ पुष्पा, राजीव रंजन -एनयूएचएम और पीएसआई इंडिया के राज्य प्रतिनिधि सुनील कुमार, जिला प्रतिनिधि प्रशांत कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।









