
भाजपा नेत्री रीता चौरसिया ने मैट्रिक परीक्षा में अव्वल स्थान लाने वाले समाज के छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
देवघर। गंगा दशहरा व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री श्री 108 गरभू बाबा मंदिर में चौरसिया समाज के भक्तों ने मंदिर पुजारी निवास चौरसिया के द्वारा विधि विधान से पूजा कराया गया। मौके पर भाजपा नेत्री रीता चौरसिया के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण किया गया। चौरसिया समाज के मैट्रिक में सफल परीक्षार्थी सूरज चौरसिया, दीपिका कुमारी, सागर, सिमरन, अनुराधा कुमारी, सुगंधि कुमारी, अजय अमन चौरसिया को प्रोत्साहित करते हुए एक नोट बुक, पेन के साथ नगद राशि उपहार स्वरूप दिया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें बालमुकुंद, शंकर, रविश चौरसिया, ललित चौरसिया, बबीता देवी, मालती देवी, ब्रह्मदेव चौरसिया का सराहनीय सहयोग रहा। मौके पर भाजपा नेत्री रीता चौरसिया ने कहा कि आदि काल से धर्म अध्यात्म की रक्षा करने में प चौरसिया समाज का अहम योगदान रहा है। गरभू बाबा ने समाज को दिशा देने काम किया है। मानव समाज के उत्थान में चौरसिया समाज अहम भूमिका निभाने का काम करता है। मैट्रिक परीक्षा में अव्वल आने वाले समाज के छात्र छात्राओं को मैं बधाई देती हुं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।









