
विद्या विकास समिति देवघर विभाग टोली की बैठक संपन्न
वर्ष भर होने वाले विभाग स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा की गई तैयार
अतिथियों सहित अन्य को सचिव रीता चौरसिया ने शाल ओढ़ाकर व उपहार भेंट कर किया सम्मानित
देवघर। रविवार को स्थानीय सीताबी मंडल सरस्वती शिशु मंदिर खपरोडीह में विद्या विकास समिति देवघर विभाग टोली की बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ आगत अतिथि चंद्रशेखर यादव, लक्ष्मण मंडल, विद्यालय के अध्यक्ष संजीव जजवाड़े, सचिव रीता चौरसिया व सुनील सोरेन द्वारा भारत माता व मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के भैया बहनों द्वारा वंदना के साथ किया गया। मौके पर विद्यालय की सचिव रीता चौरसिया की ओर से अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित करने के बाद उपहार भेंट किया गया। बैठक की प्रस्तावना देवघर विभाग प्रमुख सुरेश मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक के प्रथम सत्र में वर्ष भर होने वाले विभाग स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जबकि द्वितीय सत्र में विगत सत्र में संपन्न कार्यक्रम की समीक्षा की गई। अंत लक्ष्मण मंडल बताया गया कि बिना पढ़े पढ़ाया जाना चाहिए। चंद्रशेखर यादव ने बताया कि भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीक से अपने को अद्यतन रखना चाहिए। सुरेश मंडल ने कहा कि जुलाई माह में सभी विद्यालयों का निरीक्षण होगा। बैठक में देवघर विभाग के पांच संकुल के मधुपुर, फतेहपुर, विद्यासागर, दुमका व गोड्डा संकुल के प्रमुख व संकुल संयोजक उपस्थित थे। बैठक को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार बरनवाल, आचार्य दयाल शरण बरनवाल, विकास दास, स्वाति, रूपसखा, राबो कुमारी व समिति के कोषाध्यक्ष प्रमोद बरनवाल, सह सचिव राजकुमार ठाकुर, सदस्य दिनेश बरनवाल, नीरज सिंह, विद्यालय के भैया बहनों सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।










